श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त समाप्त की जाए


चंडीगढ़ , 15 जनवरी (वार्ता): गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में खुले दर्शनों के लिए पार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त समाप्त करने की मांग की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि कोरीडोर वाले मार्ग को अंतिम रूप देने में देरी न की जाए ताकि ऐतिहासिक कोरीडोर को अमल में लाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। कैप्टन सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरीडोर के पार जाने पर श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त खत्म की जाए, जो पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन कर सकें। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार को सुझाव दिया है कि शिनाख्त के लिए पासपोर्ट के बजाय आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज को यकीनी बनाया जाए, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्थल के दर्शन कर सकें।