'84 कत्लेआम मामले में सज्जन कुमार को दोषी करार दिये जाने पर टाइटलर ने दिया बयान

नई दिल्ली, 16 जनवरी - कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को 1984 सिक्ख कत्लेआम से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिये जाने पर कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का कहना है कि जब अदालत ने फैसला सुना दिया है तो कोई क्या कह सकता है। टाइटलर ने पत्रकारों को कहा कि इस कत्लेआम में उनका नाम भी लिया जाता है, ऐसा क्यों है? उसने कहा,''क्या मेरे विरुद्ध कोई एफआईआर दर्ज है? क्या कोई केस है? फिर आप लोग क्यों मेरा नाम लेते हो? किसी ने कहा और आप मान लिया।''