कर्नाटक : राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

बेंगलुरु,16 जनवरी - निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद कर्नाटक में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस ने 18 जनवरी को राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस ने ये बैठक कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से दो निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद बुलाई है। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार में मंत्री डीवी सदनानद गौडा ने मंगलवार को कहा था कि अगर कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर जाती है तो भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

इसी बीच कांग्रेस सांसद केएच मुनियप्पा ने कहा कि जिन विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया हैं मैं उन सभी को वापस बुलाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा दूसरी पीढ़ी के जो कांग्रेसी नेता चुनाव जीते हैं, उन्हें असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल आपकी शिकायतों से अवगत हैं, आपको अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा।