राम रहीम को कल वीडियो कोन्फ्रेसिंग के जरिये सुनाई जायेगी सजा 

पंचकुला,16 जनवरी - (सुखविंदर सिंह) - पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्यकांड मामले में 17 जनवरी को राम रहीम को सजा सुनाने को लेकर हरियाणा सरकार को एक बड़ी राहत मिली है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व अन्य तीनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई कोर्ट ने यह फैसला लिया है। बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी द्वारा लगाई गई याचिका को हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। दरअसल, मामले की संवेदनशीलता व प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए सीबीआई कोर्ट ने सरकार की याचिका मंजूर की है।आपको बात दें कि 11 जनवरी को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट ने सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को दोषी करार दिया था।