‘शटडाऊन’ का असर आम दिखाई देने लगा


सियाटल, 16 जनवरी (हरमनप्रीत सिंह) : अमरीका की ट्रंप सरकार द्वारा किए गए ‘शटडाऊन’ आंशिक बंद होने के कारण अब इसका प्रभाव आम दिखाई देना शुरू हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस आंशिक रूप से बंद होने से मार्किट में आथिक मंदी का दौर शुरू हो गया है परंतु इसके बारे कुछ के बावजूद राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप अपनी जिद्द पर हैं और मैक्सिको बार्डर पर दीवार बनाने के फैसले पर अटल है। इस ‘शटडाऊन’ के कारण फैड्रल कर्मचारियों का काम बंद पड़ा है। इसके साथ इमीग्रेशन के कस्टम विभाग, एयरपोर्ट और सुरक्षा कर्मचारियों का काम देखती टी.एस.ए. एजेंसी व सैंटर सरकार के अन्य विभाग जो इस समय न के बराबर काम कर रहे हैं, जिसके साथ आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्टों पर सुरक्षा कर्मचारियों की कमी के कारण लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं और कई यात्रियों की फ्लाईटें निकल जाती हैं। इसके अतिरिक्त होटल कारोबार, टैक्सी कारोबार, ट्रांसपोर्ट व अन्य कई तरह के कारोबार पर आर्थिक मंदी का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आज ‘शटडाऊन’ का 25वां दिन था जोकि अमरीका के इतिहास में सबसे लम्बा ‘शटडाऊन’ है। 1995 में उस समय की सरकार के दौरान ‘शटडाऊन’ हुआ था परंतु वह 21 दिनों में समाप्त हो गया था। आज यहां एयरपोर्ट पर काम करने वाले टैक्सी ड्राईवरों ने बताया कि इतना मन्दा उन्होंने कभी नहीं देखा। ड्राईवरों का कहना था कि उनको अपना गुज़ारा करना भी मुश्किल हो रहा है। सियाटल के प्रसिद्ध लेखाकार महेन्द्र सिंह सोहल ने आज ‘अजीत समाचार’ को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि टैक्स भरने का सीज़न शुरू हो गया है। 28 जनवरी से आनलाईन टैक्स भरने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टैक्स रिफंड के काम में देरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आंशिक रूप से बंद का उनके काम पर असर पड़ा है। सोहल ने कहा कि इसका प्रभाव दुनिया भर की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बंद कब समाप्त होगा, कुछ कह नहीं सकते। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डैमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने पर उन्होंने पूरी तरह मना कर दिया है। पार्टी का कहना है कि ट्रंप का रवैया गैर-ज़िम्मेवारी वाला है, जिस कारण चलते उनके साथ बातचीत  नहीं की जा सकती परंतु देश की सुरक्षा के लिए उनकी पार्टी वचनबद्ध है।