ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल में भारतीय चुनौती समाप्त


मेलबोर्न, 16 जनवरी (वार्ता)  : रोहन बोपन्ना और दिविज शरण, लिएंडर पेस और जीवन नेदुनजेझियन की बुधवार को पहले दौर में हार के साथ ही वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत की पुरुष युगल में चुनौती समाप्त हो गई। साल के शुरू में पुणे में टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरे 15वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता और गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने एक घंटे 46 मिनट में 6-1, 4-6, 7-5 से हराया। भारतीय जोड़ी पिछले सप्ताह सिडनी इंटरनेशनल में हार गई थी। अपना 24वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे वेटरन खिलाड़ी लिएंडर पेस और मेक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक ने एक घंटे 20 मिनट में 7-5, 7-6 से शिकस्त दी। जीवन नेदुनजेझियन और अमेरिका के निकोलस मुनरो को जर्मनी के केविन कराविज़ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच ने दो घंटे 20 मिनट में 4-6, 7-6, 7-5 से मात दी। इससे पहले एकल मुकाबलों में प्रजनेश गुणेश्वरन भी क्वॉलीफायर से मुख्य ड्रॉ में आने के बाद पहले दौर में हार गए थे जबकि रामकुमार रामनाथन, अंकिता रैना और करमन कौर थांडी मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाए थे।