कनाडा की कौंसिल जनरल मिया येन श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक


अमृतसर, 16 जनवरी (राजेश कुमार) : कनाडा के चंडीगढ़ स्थित दूतावास के कौंसिल जनरल मिया येन आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर उनके साथ री जौहन भी मौजूद थे। 
उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2018 में चंडीगढ़ में कनाडा के दूतावास में कौंसिल जनरल बने मिया येन पहली बार श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे थे। मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने उनका स्वागत किया और उनको श्री हरिमंदिर साहिब के इतिहास, सिख रिवायतों, सिख सिद्धांतों आदि के बारे में विस्तार में अवगत करवाया। इस दौरान मिया येन ने रूहानीयत के इस केन्द्र को आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र बताते हुए कहा कि उनको यहां आकर बहुत खुशी प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि यह स्थान एक खूबसूरत और बेहद विलक्षण है। यह सभी को सेवा, श्रद्धा और निम्रता सिखाता है। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी की ओर से सूचना केन्द्र में डा. रूप सिंह, बलविंदर सिंह तथा मैनेजर जसविंदर सिंह दीनपुर ने मिया येन तथा जौहन को सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का माडल तथा धार्मिक पुस्तकों देकर सम्मानित किया।