तिवारी ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई


चंडीगढ़, 16 जनवरी (मनजोत सिंह जोत) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीश तिवारी ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से उनका पुराना रिश्ता है, क्योंकि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत यहीं से की थी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का जो फैसला होगा, वह उसका स्वागत करेंगे। तिवारी आज पंजाब यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी कौंसिल द्वारा यूथ व राजनीति, बेहतर भारत  विषय पर करवाए गए सैमीनार को सम्बोधित कर रहे थे। 
एक प्रश्न के उत्तर में तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की समस्या यह है कि उनका इतिहास 26 मई, 2014 से शुरू होता है और 15 अगस्त, 1947 से लेकर 26 मई, 2014 तक कोई विकास नहीं हुआ और न ही कोई उपलब्धि हासिल की गई। पिछले 55 माह में भाजपा ने केवल देश को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल जुमलों और भाषणों की सरकार है। इस अवसर पर उनके साथ पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन विद्यार्थी भलाई प्रोफैसर इमैनुअल नाहर, सीनेट सदस्य डी.पी.एस. रंधावा व अन्य उपस्थित थे।