बिशप फ्रेंको के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली चार ननों को कान्वेंट छोड़ने का निर्देश


कोच्चि, 16 जनवरी (भाषा): केरल में दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रेंको मुलक्कल के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली पांच में से चार ननों को पिछले साल जारी तबादला आदेश के अनुरूप कोट्टयम ज़िले में उनको कान्वेंट छोड़ने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों ने यहां बुधवार को जानकारी दी। रोमन कैथोलिक चर्च के जालन्धर डायोसिस के तहत मिशनरीज ऑफ जीसस ने ननों को निर्देश दिया है कि वे उन कान्वेंट में जाकर ज़िम्मेदारी संभालें जो उन्हें 2018 में मार्च से मई के बीच जारी तबादला आदेश के अनुसार सौंपी गई थी। हालांकि जिस नन के साथ दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप मुलक्कल पर लगे हैं, उनके साथ रह रहीं ननों ने कहा कि वे कुरावियालनगड के कान्वेंट को छोड़कर नहीं जाएंगी।