एनजीटी का कार कंपनी फॉक्सवैगन को बड़ा झटका, जुर्माना न भरने पर प्रबंध निदेशक होंगे गिरफ्तार

नई दिल्ली,17 जनवरी - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने प्रसिद्ध कार कंपनी फॉक्सवैगन को शुक्रवार शाम 5 बजे तक 100 करोड़ जमा करने के बारे में पूछा है। एनजीटी ने कहा कि अगर कंपनी जुर्माना राशि नहीं भरती है तो ऐसे में कंपनी के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी की भारत में सभी संपत्तियों को जब्त भी कर लिया जाएगा। बता दें कि एनजीटी की चार सदस्यीय कमेटी ने जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन पर 171.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना कंपनी पर अत्यधिक नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) के उत्सर्जन से दिल्ली में वायु प्रदुषण बढ़ने के चलते लगाया है। इससे दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है।