छत्रपति हत्या मामला : फैसला आने से पहले 14 स्थानों पर नाकेबंदी 

पंचकूला,17 जनवरी - (केएस राणा) - पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में आज सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषियों को सजा का ऐलान किया जायेगा। इस मामले में सुनारिया जेल में कंप्यूटर और प्रिंटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही सिरसा डेरे को जाने वाली सड़कें खाली नजर आ रही हैं और दुकानें बंद की गई हैं। वहीं सिरसा शहर में 14 स्थानों पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई है।