8वें दिन बढ़े डीजल के दाम, पैट्रोल भी हुआ महंगा

नई दिल्ली, 17 जनवरी (एजैंसी) : डीजल के दाम में गुरुवार को लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। एक दिन की राहत के बाद पेट्रोल की कीमतों में भी फिर इजाफा हुआ है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद नरमी आई है।  तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। डीजल दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.47 रुपये, 72.58 रुपये, 76.11 रुपये और 73.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.78 रुपये, 66.55 रुपये, 67.82 रुपये और 68.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार दो दिनों की तेजी के बाद कच्चे तेल के भाव में नरमी का रुख बना हुआ है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.52 फीसदी कमजोरी के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।