सायना नेहवाल व किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में, कश्यप हुए बाहर

कुआलालम्पुर, 17 जनवरी (वार्ता) : सातवीं वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने गुरूवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामैंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि क्वालीफायर परुपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सायना ने महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में हांगकांग की यिप पुई यिन को 39 मिनट में 21-14, 21-16 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 1 घंटे 4 मिनट के कड़े संघर्ष में 23-21, 8-21, 21-18से पराजित किया। कश्यप का दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग से मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ी को 53 मिनट के संघर्ष में 17-21, 23-25 से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पराजित हो गई। सायना का क्वार्टरफाइनल में अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी और दूसरी वरीयता प्राप्त जापान को नोजोमी ओकुहारा से मुकाबला होगा। विश्व में नौंवें नंबर की सायना का दूसरी रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ 8-4 का करियर रिकॉर्ड है। श्रीकांत के सामने अंतिम आठ में चौथी सीड कोरिया के सोन वान हो की चुनौती होगी। विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का 5वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 4-5 का करियर रिकॉर्ड है।