अकाली-भाजपा गठबंधन लोकसभा की सभी सीटों पर जीतेगा : कै. अभिमन्यु

चंडीगढ़, 17 जनवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : पंजाब भाजपा के नवनियुक्त इंचार्ज एवं हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सैक्टर-37 स्थित भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जहां सराहना की, वहीं पर उन्होंने पंजाब स्तर पर पार्टी की रणनीति संबंधी पूछे गए प्रश्नों पर चुप्पी धारण करते हुए आनाकानी करते ही नज़र आए। कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन लोकसभा की सभी सीटों पर जीत प्राप्त करेगा। विगम में लोकसभा की 2 सीटें गुरदासपुर एवं अमृतसर को हाथ से गंवाने तथा पंजाब विधानसभा में भाजपा की सीटों की संख्या लगातार कम होने के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लोक विकास के नाम पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पंजाब में बेअदबी की घटनाओं के कारण शिरोमणि अकाली दल को प्रदेश की जनता की उठानी पड़ रही नामोशी, के कारण भाजपा की कारगुजारी पर प्रभाव पड़ने के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कैप्टन अभिमन्यु ने प्रत्यक्ष रूप से कोई भी ठोस जवाब नहीं दिया परंतु कहा कि दिल्ली सिख दंगों के आरोपियों को सज़ा भाजपा के राज में ही मिली है। पंथक मुद्दों के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने करतारपुर गलियारा का श्रेय भी एक बार पुन: केंद्र सरकार के सिर बांधा। सतलुज-यमुना लिंक नहर के माध्यम से पंजाब द्वारा इसका पानी हरियाणा को न देने के मुद्दे पर हरियाणा के मंत्री होने के कारण उनके द्वारा विरोध करने तथा अब बतौर पंजाब इंचार्ज होने के कारण पंजाब के लोगों में उक्त मुद्दे पर तालमेल बिठाने की रणनीति के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। पंजाब इंचार्ज के साथ पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक भी उपस्थित थे। उम्मीदवारों के चयन हेतु बैठकों का दौर शीघ्र होगा शुरू : पंजाब में अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों के चयन संबंधी शीघ्र ही बैठकें की जाएंगी। कै. अभिमन्यु ने कहा कि बैठकों की संख्या तय कर ली गई है और कुल 13 बैठकें ही होंगी। इन बैठकों में लोकसभा, विधानसभा, ज़िला एवं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं की सलाह ली जाएगी। इसके उपरांत जो भी नाम सामने आएंगे, केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश कर दिए जाएंगे ताकि उक्त के नाम फाइनल हो सकें। शिरोमणि अकाली दल के साथ सीटों की अदला-बदली के संदर्भ में पंजाब भाजपा इंचार्ज ने स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया।