जी.एन.डी. यू. के संगीत विभाग में एक और विवाद 

अमृतसर, 17 जनवरी (हरजिन्द्र सिंह शैली) : विगत 1 वर्ष से विवादों में घिरे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग में एक और विवाद पैदा हो गया है। जी.एन.डी.यू. के संगीत विभाग में नियुक्त एक महिला अध्यापिका ने विभाग में ही एडहॉक रूप में तैनात सहायक प्रोफैसर के खिलाफ यौन शोषण के कथित आरोप लगाए हैं। फिलहाल जी.एन.डी.यू. के उपकुलपति ने इस मामले को जांच के लिए यूनिवर्सिटी की सैक्सुअल हृसमैंट कमेटी के पास भेज दिया है। यही नहीं विगत संगीत विभाग की एक छात्रा ने विभाग में तैनात एक सहायक प्रोफैसर के खिलाफ मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने के आरोप लगाए थे तथा यूनिवर्सिटी द्वारा की गई जांच में उपरोक्त आरोप साबित होने के उपरांत यूनिवर्सिटी ने उक्त सहायक प्रोफैसर को नौकरी से हटा दिया था। इसके बाद संगीत विभाग की ही पूर्व प्रमुख प्रो. गुरप्रीत कौर ने मौजूदा उपकुलपति जसपाल सिंह संधू के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे और यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। हाईकोर्ट ने अप्रैल महीने में होने वाली सुनवाई से पहले राज्य के राज्यपाल एवं यूनिवर्सिटी के कुलपति को आदेश जारी किए हैं कि वह इस मामले की जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन करें। इस तरह जी.एन.डी.यू. के संगीत विभाग में गत 1 वर्ष में यौन शोषण का यह तीसरा मामला है।  दूसरी ओर महिला अध्यापिका ने जिस सहायक प्रोफैसर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, उसने भी पुलिस थाने में महिला अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने उसके साथ गलत एवं आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया। जी.एन.डी.यू. के एक डाक्टर ने दी उपकुलपति के खिलाफ गवाही : इसी दौरान यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे यूनिवर्सिटी के उपकुलपति की मुश्किलों में और बढ़ौत्तरी हो सकती है। संगीत विभाग की पूर्व प्रमुख द्वारा उपकुलपति के खिलाफ यौन शोषण के तहत पुलिस मामला दर्ज करवाने के लिए अमृतसर की एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की है। इस याचिका की सुनवाई के दौरान  यूनिवर्सिटी के ही एक सीनियर डाक्टर ने उपकुलपति प्रो. जसपाल सिंह संधू के खिलाफ गवाही दी है।