बॉयोपिक के बादशाह रणदीप हुड्डा

हरियाणवी छोरा यानि रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। कभी एक-एक फिल्म के लिए संघर्ष करने वाले रणदीप अब बॉलीवुड में बॉयोपिक के बादशाह कहे जाते हैं। रणदीप ने ‘मानसून वेडिंग’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की और वह फिल्म हिट भी रही। फिर फिल्म ‘रंग रसिया’ में पेंटर राजा रवि वर्मा का किरदार निभाया, फिर उसके बाद फिल्म ‘सर्बजीत’ में सर्बजीत का किरदार निभाया। अब वह ‘केसरी’ में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप ने ज़बरदस्त स्टंट किए हैं। जहां सर्बजीत के लिए उन्होंने अपना वज़न कम किया वहीं दूसरी तरफ ईशर सिंह का किरदार निभाने के लिए रणदीप ने अपना वज़न बढ़ाया भी और पूरा सिख गैटअप धारण किया। सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित 21 सिखों की दास्तान को बयान करती है फिल्म ‘केसरी’। यह फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा लिखी गई है। साथ  ही वह (रणदीप) मधुरिता आनंद की फिल्म ‘सुल्ताना डाकू’ में भी लीड रोल में हैं। इसमें सुल्ताना डाकू का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भी बॉयोपिक का ही हिस्सा है। सो यह कहना गलत नहीं होगा कि रणदीप बॉयोपिक के असली बादशाह हैं।