अब राइफलमैन शहीद जसवंत सिंह रावत पर बायोपिक

फिल्म 72 ऑवर्स मार्टीर हू नेवर डाइड साहस और बलिदान की ऐसी अभूतपूर्व कहानी है, जो राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की शहादत पर आधारित है। जेएसआर प्रोडक्शन तले बनी और अविनाश ध्यानी द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म 72 ऑवर्स। इस फिल्म में शहीद जसवंत सिंह रावत की भूमिका को प्लेन कर रहे हैं अविनाश ध्यानी। आपको बता दें कि एक सैनिक के साहस और शौर्य को दिखाने वाली 72 ऑवर्स मार्टीर हू नेवर डाइड फिल्म अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर पर होने वाले भारत-चीन युद्ध पर केंद्रित है, जहां जसवंत सिंह रावत ने अकेले 72 घंटों तक दुश्मन सेना के 300 सैनिकों को ढेर कर दिया था। इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं अविनाश ध्यानी और उनके साथ हैं मुकेश तिवारी, शिशिर शर्मा और वीरेंद्र सक्सेना। यह फिल्म 18 जनवरी, को रूपहले पर्दे पर रिलीज होगी।