एक्टर नहीं होती तो मैं  आईपीएस ऑफिसर होती मंजीरी पुपला

शो ‘इश्कबाज़ प्यार की एक धिनचक कहानी’ अपनी दिलचस्प  और रोचक कहानी से दर्शकों को बांध रहा है। इससे यह एक फिल्म की तरह नज़र आता है। इस शो में लीड भूमिका निभाने वाली कोई और नहीं बल्कि मराठी अभिनेत्री मंजीरी पुपला है, जोकि एसीपी अदिति देशमुख की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उन्हें  एक समझदार पुलिस ऑफिसर के तौर पर प्रस्त़ुत किया गया है, जोकि इस अभिनेत्री को वास्तविक होने के लिये प्रेरित करता है। इस के बारे में अपनी बात रखते हुए मंजीरी कहती हैं, ‘जब मुझसे इस भूमिका के लिये बात की गयी, मैं बेहद खुश थी क्यों कि मैं एक ऐसा किरदार निभाने वाली थी जिसके मूल्य और दुनिया को देखने का नजरिया एक जैसा है। अब तक का अनुभव काफी अच्छा रहा है और एक आम नागरिक के तौर पर मुंबई पुलिस के साथ काफी बेहतरीन अनुभव रहा है। इसलिये, मैं हमेशा से ही पुलिस ऑफिसर्स को पसंद करती आयी हूं और जिस तरह की सुरक्षा व सपोर्ट का अहसास कराते हैं उसे भी। अदिति देशमुख एक एसीपी है जोकि कर्तव्य निष्ठ, न्यायप्रिय और अपने काम के प्रति समर्पित है। चूंकि, वह अपने काम के प्रति समर्पित है, इसलिये सच को सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वह कई रूपों में मुझे प्रेरित करती है और यदि मैं एक्टर नहीं होती तो मैं उसके जैसी ही एक आईपीएस ऑफिसर होती। गलत चीजों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने और परिवर्तन लाने की जो ताकत है वह मुझे आकर्षित करती है। अदिति का किरदार निभाने से मुझे गर्व का अहसास होता है, क्योंकि वह एक आत्म-निर्भर और दृढ़ निश्चयी महिला है और एक ऐसी शख्सियत है, जिसे कि मैं प्रेरणा के तौर पर देखती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को मेरी परफॉर्मेंस को देखकर उतना ही मजा आयेगा, जितना कि मुझे इसकी शूटिंग करने में आ रहा है।’