पूरे पंजाब में आज किसानों द्वारा डिप्टी कमिश्नरों के दफ़्तरों के समक्ष धरने

संगरूर, 18 जनवरी - (धीरज पशोरिया) - पंजाब की सात किसान जत्थेबंदियों के आह्वान पर आज राज्य के किसानों द्वारा पूरे पंजाब में डिप्टी कमिश्नरों के दफ़्तरों के समक्ष धरने दिए जाएंगे। बीकेयू एकता उगाहूं के राज्य प्रधान जोगिन्द्र सिंह उगाहूं और जनरल सचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने बताया कि यह धरने बैंकों और सूदखोरों से किसानों के खाली चैक वापस कराने, असमर्थ किसानों की कर्ज़ माफी, खुदकुशी पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख का मुआवज़ा, लिंगों के लाभपरक भाव लेने आदि मांगों के लिए लगाए जा रहे हैं।