सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर महिला की हत्या का आरोप तय

सिंगापुर, 18 जनवरी (भाषा) मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को भारतीय मूल के 34 साल के एक व्यक्ति पर महिला की हत्या के आरोप तय किये गए हैं। महिला अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार सिंगापुर के नागरिक एम. कृष्णन ने बुधवार देर रात वुडलैंड्स के नॉदर्न हाउसिंग स्टेट के एक अपार्टमेंट में 40 वर्षीय मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमान की कथित रूप से हत्या की। एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे और माना जा रहा है कि उनके बीच संबंध भी थे। दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात 1.34 बजे फोन आया जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। वहां मल्लिका एक कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। चिकित्सकों के अनुसार उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कृष्णन वहां से भाग गया। कुछ ही घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णन को दोषी पाए जाने पर मौत की सजा सुनाई जा सकती है। मामले की सुनवाई 25 जनवरी को तय की गई है।