विधायक जीरा के निलंबन पर नहीं हो सका कोई फैसला

चंडीगढ़, 18 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : गत दिनों फिरोजपुर में सरपंचों-पंचों के सौगंध उठाने के समागम दौरान अपनी ही सरकार के विरुद्ध नशे के तस्करों को शह देने के खुले तौर पर आरोप लगाने वाले निलंबित कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा बारे कोई फैसला नहीं हो सका। विधायक ज़ीरा द्वारा चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ तथा पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी के आगे पेश होकर अपना पक्ष रखा गया। इस संबंधी हुई बैठक में विधायक ज़ीरा के साथ उनके हिमायती विधायक परमिंदर सिंह पिंकी तथा कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। इस संबंधी सुनील जाखड़ ने बताया कि ज़ीरा द्वारा इस मामले में अपना पक्ष रख दिया गया है तथा पार्टी ने उनकी बात सुन ली है पर ज़ीरा की मुअत्तली रद्द करने बारे अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के साथ विचार चर्चा करने के बाद ही वह कोई फैसला ले सकेंगे। आशा कुमारी ने बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विधायक ज़ीरा द्वारा अपने रवैये बारे अपना पक्ष रखा गया है तथा पार्टी अफने संविधान अनुसार जल्दी कोई फैसला लेगी। इस संबंधी चर्चा भी जोर पर रही कि ज़ीरा की मुअत्तली पंजाब कांग्रेस प्रधान द्वारा रद्द कर दी गई है पर इस चर्चा को पार्टी प्रधान ने यह कह कर खत्म कर दिया कि इस संबंधी अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया।