करतारपुर तीर्थयात्रा : यात्रा प्राधिकार का मुद्दा विचाराधीन : पुरी

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) : आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित सिखों के तीर्थस्थल करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीज़ा में से कौन-सा यात्रा दस्तावेज ज़रूरी होगा, इस पर अभी फैसला किया जाना बाकी है। दोनों देश इस मुद्दे पर अभी विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना निर्धारित समय पर पूरी होगी। पुरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि करतारपुर तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा प्राधिकार दस्तावेज के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा ‘पासपोर्ट को ही यात्रा प्राधिकार दस्तावेज के रूप मान्यता देकर यात्रियों को वहां प्रवेश दिया जाएगा या वीज़ा जारी करने की व्यवस्था होगी, इन मुद्दों पर अभी द्विपक्षीय विचार-विमर्श होगा।’