केन्द्रीय राज्य मंत्री सांपला ने सिख संगत से मांगी माफी

जालन्धर, 19 जनवरी (मेजर सिंह): केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने पालकी साहिब एवं गुरुद्वारा साहिब की तस्वीर वाले प्याले में चाय पीने वाली वायरल हुई तस्वीर के कारण जहां सिख संगतों में रोष पैदा हो गया था, वहीं सांपला ने शनिवार सुबह पहले सिख तालमेल कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करके स्पष्ट किया कि वह सिख धर्म एवं गुरु साहिबान का बेहद सम्मान-सत्कार करते हैं। धार्मिक चिन्हों वाले प्याले में चाय पीने वाली घटना अनजाने में हुई है, इसलिए वह माफी चाहते हैं। सांपला ने साथियों सहित सिख तालमेल कमेटी के नेताओं को साथ लेकर गुरुद्वारा अजीत नगर नकोदर चौक में भूल को माफ करने के लिए अरदास करने की तथा जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी। इस अवसर पर सिख तालमेल कमेटी के नेता तेजिन्द्र सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, जतिन्द्र पाल सिंह मझैल, हरप्रीत सिंह सोनू, बलदेव सिंह मिट्ठू बस्ती विक्की खालसा, गुरजीत सिंह सतनामिया, हरजीत सिंह बाबा, सर्बजीत सिंह कालड़ा, अरविन्द्र पाल सिंह बबलू, हरपाल सिंह पाली के अलावा सांपला के समर्थक राकेश कश्यप, रमेश शर्मा, प्रदीप खुल्लर एवं दिनेश कश्यप भी उपस्थित थे।