आत्महत्या करने वाला लड़का पोस्टमार्टम दौरान निकला लड़की

ज़ीरकपुर, 19 जनवरी (अ.स.) : चंडीगढ़-ज़ीरकपुर सड़क पर स्थित एक मैरिज पैलेस में लगभग 22 वर्षीय कर्मी द्वारा पैलेस के स्टोर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई। जब पुलिस द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तो मृतक नौजवान लड़की निकला। पुलिस को मौके पर मृतक के दो शिनाख्ती कार्ड मिले हैं, उसमें भी उसके लड़का होने की पुष्टि होती है। हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा मृतक लड़की की बड़ी बहन के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिस द्वारा उसका लड़के होने का भी दावा किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों के हवाले कर दिया है। मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. नाथी राम ने बताया कि कबीर राय (22) पुत्र जय बहादुर राय निवासी मकान नं. 1690 विकास नगर मौली जागरां चंडीगढ़-ज़ीरकपुर सड़क पर स्थित ओएसिस मैरिज पैसेस में गत करीब दो वर्षों से चपड़ासी का काम करता था। गत रात्रि कबीर राय ने पैलेस के स्टोर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को मिले आत्महत्या नोट में कबीर ने लिखा कि उसकी एक लड़की दोस्त दिल्ली में रहती थी, जिसने करीब 20 दिन पहले किसी कारण आत्महत्या कर ली थी। दोस्त द्वारा आत्महत्या करने के कारण वह सदमे में था, जिस कारण उस द्वारा भी अपनी जीवन लीला समाप्त की जा रही है। मौके पर मृतक से जो भी दस्तावेज़ बरामद हुए हैं, उसमें उसकी पहचान कबीर राय पुत्र जय बहादुर के रूप में हुई थी, परन्तु आज जब डाक्टरों की टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम शुरू किया गया तो डाक्टरों ने उसके लड़की होने की पुष्टि की। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम करवाने से पहले उनके द्वारा मृतक की बड़ी बहन से उसकी पहचान करवाने के बाद उसके बयानों के आधार पर ही धारा 174 तहत कार्रवाई की गई है। मृतक की बहन निर्मला राय के अनुसार वह लड़का ही था तथा आम लोगों के साथ लड़कों की तरह ही पेश आता था, परन्तु गत लम्बे समय से वह घर से बाहर रहता था, जिस कारण हो सकता है कि उस द्वारा अपना लिंग बदलवा लिया हो। पुलिस के अनुसार डाक्टरों द्वारा मृतक का डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।