भारतीय अमरीकी सिख रोसा पार्क ट्रेलब्लेज़र अवार्ड से सम्मानित

वाशिंगटन, 19 जनवरी (भाषा)   : एक भारतीय अमरीकी परोपकारी और उद्यमी गुरिंदर सिंह खालसा को प्रतिष्ठित रोसा पार्क ट्रेलब्लेजर पुरस्कार दिया गया है। उन्हें उनके उस अभियान की वजह से यह पुरस्कार दिया गया जिसकी वजह से अमेरिकी अधिकारियों को सिख समुदाय द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी को लेकर अपनी नीति बदलने के लिये बाध्य होना पड़ा। इंडियानापोलिस स्थित खालसा (45) को लगातार साहस और करुणा के प्रदर्शन के लिये यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि साल 2007 में खालसा को उनके पगड़ी पहने होने की वजह से विमान में चढ़ने से रोक दिया गया था। इसके बाद खालसा ने एक राष्ट्रव्यापी याचिका के लिये 67,000 लोगों को प्रेरित किया और मामले को अमेरिकी संसद तक ले गये, जिसने ट्रांसपोर्टेशन एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (टीएसए) को बाध्य किया कि वह सिख समुदाय द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी को लेकर अपनी नीति बदले। इसी के फलस्वरूप अमेरिका में सिख अब एयरपोर्ट सुरक्षाजांच के दौरान अपनी पगड़ी पहने रह सकते हैं।