लोकपाल : 30 से अनशन करेंगे अन्ना हज़ारे

हैदराबाद, 19 जनवरी (भाषा) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने शनिवार को कहा कि केन्द्र में लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर वह नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अपने गांव में 30 जनवरी से अनशन शुरू करेंगे। भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने दावा किया कि सरकार इस मामले में बहाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकपाल और लोकायुक्त कानून 2013 को लागू करने को लेकर संवैधानिक संगठनों के निर्णयों पर ध्यान नहीं दे रही है और देश को ‘तानाशाही’ की ओर ले जाने का प्रयास कर रही है।