भुगतान संकट से बेपड़ता व्यापार : सरिया-एंगल-चैनल सस्ते हुए

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एजेंसी): उत्पादक-वितरक एवं खपत वाली मंडियों में भुगतान संकट का दौर पिछले ढाई-तीन महीने से चल रहा है जिसके चलते उत्पादन लागत महंगी होने के बावजूद कम्पनियों को सरिया, एंगल, चैनल, गॉर्डर आदि तैयार माल गत सप्ताह सस्ते बेचने पड़े। सरिया कम्पनियों में 800/900 रुपए सस्ता हो गया। एंगल-चैनल एवं गॉर्डर में भी 200/300 रुपए निकल गये। आलोच्य सप्ताह लोहा-इस्पात उद्योग में रुपए की वापसी न होने से भुगतान संकट महसूस किया गया। दूसरी ओर आने वाला कच्चा माल सरिये के भाव से 250/300 रुपए प्रति टन बेपड़ता खरीदना पड़ा। यही कारण है कि इस उद्योग में भुगतान की दिक्कत आ गयी है। जो तैयार माल बिक रहा है, उसकी रकम की वापसी सूचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिससे कम्पनियों को 800/900 रुपए घटाकर सरिये की बिकवाली करनी पड़ी। बाजार में कामधेनु सरिया 12-एमएम का 800 रुपए टूटकर 47900 एवं 10-एमएम का 49600 रुपए रह गया। इसी अनुपात में केवीएस सरिया भी 45600 रुपए प्रति टन 12-एमएम का रह गया। जयभारत में भी 100 रुपए का मंदा आ गया। जबकि अम्बा शक्ति एसडी-500 के भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। बिड़ला, टीएमटी सरिया भी 800/900 रुपए घटाकर बिकने की खबर थी। इसके अलावा एंगल व चैनल में भी 200/300 रुपए का मंदा आ गया। कैपिटल एंगल 46200 रुपए, राना एंगल 43500 रुपए, जयभारत 46500 रुपए प्रति टन बोले गये। चैनल व गॉर्डर में भी इसी अनुपात में बाजार सुस्त रहे।