आयात लागत बढ़ने से बादाम कैलिफोर्निया तेज : गोला भी बढ़ा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एजेंसी) : डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर पड़ने के कारण आयात लागत बढ़ने से गत सप्ताह स्थानीय मेवा बाजार में बादाम कैलिफोर्निया 100 रुपए बढ़कर 18600/18700 रुपए प्रति 40 किलो हो गया। अमेरिकन गोला बादाम भी आयात कम और उठाव अच्छा होने से 13500 रुपए के भाव बिक गया। बादाम गिरी कैलिफोर्निया प्रारंभ में तीन/पांच रु पए मुलायम होने के बाद फिर इतनी ही बढ़कर 655/660 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। पिस्ता भी मजबूत रहा। ग्राहकी कमजोर के बावजूद किशमिश, अंजीर, सक्करपारा, आबजोश, काजू आदि के भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। केरल एवं कर्नाटक की मंडियों से माल की आवक नगण्य रह जाने और खपतकारों की लिवाली बढ़ने से गोला 500 रुपए बढ़कर कट्टे में 19500/20500 तथा गत्ता बॉक्स में 21500/23500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। गोला बुरादा भी बिक्री अच्छी होने से 150 रुपए की बढ़त लेकर 3500/4300 रुपए प्रति 25 किलो पर जा पहुंचा। ब्याह-शादियों के साथ-साथ होली त्योहार तक खपत को देखते हुए इनके भाव और बढ़ने के आसार नज़र आ रहे हैं।