बिरोजा, वार्निश, तारपीन एवं पाइन ऑयल तेज : मैंथा ऑयल-मैंथोल में नरमी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एजेंसी): देशी-विदेशी दोनों माल कम आने और खपतकारों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह स्थानीय रसायन बाजार में बिरोजा 50 रुपए प्रति टिन बढ़ गया। वार्निश, तारपीन एवं पाइन ऑयल के भाव भी 8/15 रुपए प्रति किलो तेज रहे। जबकि ग्राहकी कमजोर होने से फार्मल डीहाइड एवं हाइड्रोजन परऑक्साइड के भाव एक/दो रुपए प्रति किलो ढीले रहे। मैंथा ऑयल, मैंथोल एवं डीएमओ के भाव भी 10/15 रुपए किलो टूट गये।डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से आयात लागत बढ़ने के कारण विदेशी बिरोजा बाजार में बहुत कम आ रहा था। इसके अलावा देसी माल भी कम आने से इसके भाव 50 रुपए प्रति टिन बढ़ गये। एन ग्रेड बिरोजा 1200 रुपए एवं एच ग्रेड 1140 रुपए के भाव बिक्री किया गया। वार्निश आठ रुपए बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर हो गई। तारपीन एवं पाइन ऑयल के भाव भी 15 रुपए तेज होकर 120 एवं 140 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचे। डिब्बे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की चंदौसी, सम्भल, रामपुर, बाराबंकी बदायूं आदि मंडियों में उतार-चढ़ाव के चलते यहां भी मैंथा ऑयल-मैंथोल में सप्ताह  भर में 10/15 रुपए भाव ऊपर-नीचे होकर सप्ताहांत में घटकर मैंथा ऑयल 1775 रुपए, मैंथोल फ्लेक 1925 रुपए, क्रिस्टल बोल्ड 2025 रुपए तथा डीएमओ के भाव 1180 रुपए प्रति किलो पर आ गये।