शॉर्टेज में मक्की-बाजरे में तेज़ी जारी : तुअर भी उछली

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एजेंसी): गत सप्ताह मक्की, बाजरे की आपूर्ति उत्पादक मंडियों में घटकर आधी रह गयी, जिसके चलते 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की और तेजी आ गयी। लगातार दूसरे सप्ताह भी तेजी की लहर बनी रही। इसके अलावा दलहनों में तुअर भी घरेलू व म्यांमार दोनों ही देशों की फसल फेल होने के अनुमान से 200/225 रुपए और छलांग लगा गयी। इसमें भी पिछले महीने से ही तेजी का रुख बना हुआ है तथा अभी और तेजी की धारणा बन गयी है। अन्य दलहनों का मंदा भी समाप्त समझना चाहिए, क्योंकि सभी फसलों में पोल का अंदेशा बन गया है। आलोच्य सप्ताह मक्की की आवक एमपी की मंडियों में घटकर आधी रह गयी, जिसके चलते रैक लोडिंग के भाव अमरवाड़ा, दंतवाड़ा, शिवनी, नागपुर के साथ-साथ राजस्थान के भीलवाड़ा, दुर्ग, चित्तौड़गढ़ लाइन में 150/160 रुपए प्रति क्विंटल की उल्लेखनीय तेजी आ गयी। एमपी की मंडियों से जो व्यापार पंजाब के लिए 1950/1960 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच में हुआ था, उसके भाव 2090/2100 रुपए हो गये। पानीपत, सफीदों लाइन में भी 2100 रुपए दो प्रतिशत सीडी में व्यापारियों को प्रचुर मात्रा में माल नहीं मिल पाया। इसके साथ-साथ बाजरे में भी यही स्थिति देखने को मिली। संभल लाइन का बाजरा मौली-बरवाला पहुंच में 1750/1760 रुपए से बढ़कर 1885/1890 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया। गौरतलब है कि मक्की की फसल अप्रैल के मध्य में बिहार की आयेगी तथा बाजरा भी मई-जून में आयेगा। इससे पहले उक्त दोनों मोटे अनाजों की कोई फसल आने वाली नहीं है। इसे देखते हुए इसमें 150/200 रुपए की और तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद आयात का डर हो जायेगा। इसलिए हर भाव में माल बेचना लाभदायक रहेगा। दलहनों में तुअर कार्तिकी की फसल पहले ही फेल हो चुकी थी, जिससे मंडियों में कोई नया माल नहीं आया। महाराष्ट, कर्नाटक की फसल 60 प्रतिशत रह गयी है। जिससे वहां का माल 80 प्रतिशत लोकल मिलों में खप रहा है। यहां बहुत कम आ रहा है। अब उसके बाद बिहार के नगरउटारी, पलामू, डाल्टेनगंज, गढ़वा एवं एमपी के लहार, भिंड लाइन तथा यूपी के कुछ हिस्सों में मार्च-अप्रैल में आयेगी। यह भी बिजाई कम होने से खपत की तुलना में काफी कम आ रही है। लेमन तुअर भी बर्मा में फेल है, जिससे पुराने माल में दाल मिल व स्टॉकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली चलने से 200/225 रुपए और बढ़कर लेमन 5120/5125 रुपए हो गयी। दाल में भी 200 रुपए का इजाफा हो गया। इसके साथ-साथ मूंग, उड़द, चना, मसूर भी मजबूती लिये बंद हुए।