अब 23 जनवरी को होगा किसान कर्ज़ राहत प्रदेश स्तरीय समारोह

बठिंडा/ महिराज, 20 जनवरी (जगवंत बांसल, डा. पवन शर्मा, रणजीत सिंह राजू): 22 जनवरी को ज़िला के गांव महिराज में होने वाला प्रदेश स्तरीय किसान कर्ज़  राहत समागम अब 23 जनवरी को होगा। इस संबंधी ज़िलाधीश बठिंडा परनीत द्वारा प्रैस विज्ञप्ति जारी की गई है। समागम संबंधी चल रही तैयारियों का जायज़ा लेने के पश्चात ज़िलाधीश बठिंडा ने समागम में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी ईमानदारी से निभाने के निर्देश जारी किए। ज़िलाधीश ने समागम को बढ़िया ढंग से सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के प्रमुखों को समागम में पहुंचने वाले लोगों के लिए पीने वाले पानी, बैठने के उचित प्रबंध, सुरक्षा, पार्किंग व खाने-पीने के लिए उचित व बढ़िया प्रबंध करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इन समागमों में 25 हज़ार के करीब लोगों द्वारा शिरकत की जाएगी। इन समागमों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पहुंच रहे हैं। ज़िलाधीश ने ज़िला निवासियों को समागम में पहुंचने के लिए खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि किसी को भी समागम में पहुंचने के लिए अलग कार्ड नहीं भेजे जा रहे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अलग तौर पर फोर्स लगाई जा रही है ताकि मेहमानों व समागम में पहुंचने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि ज़िले के 11328 किसान ज़िनकी ज़मीन अढ़ाई एकड़ से पांच एकड़ है, का 71.34 करोड़ रुपए का कज़र् माफ किया जाएगा। इस योजना के तहत 10250 सहकारी बैंकों के साथ जुड़े छोटे किसान हैं जिन्हें 57.98 करोड़ रुपए कज़र् की राहत मिलेगी।