दिल्ली पहुंचते ही बदल जाते हैं केजरीवाल : खैहरा

बरनाला, 20 जनवरी (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल): पंजाबी एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने रैस्ट हाऊस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि अरविन्द केजरीवाल यह बात कह रहे हैं कि पदों के लालची लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं, लेकिन वह खुद अपने पास तीन-तीन पद रखे हुए हैं। खैहरा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी संविधान में संशोधन कर वह तीसरी बार पार्टी के कनवीनर बने हैं। इस के अलावा दिल्ली के मुख्य मंत्री और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के कनवीनर का पद भी अपने पास रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल दोहरे किरदार वाला व्यक्ति है, जो पंजाब में आने पर पंजाब की बात करते हैं, परन्तु दिल्ली पहुंचते ही बदल जाते हैं। उन्होनें अरविन्द केजरीवाल को सुच्चा सिंह छोटेपुर की तरफ से जो 80 लाख रुपए देने और एन.आर.आईज़ की तरफ से मतदान समय 3000 करोड़ रुपए पार्टी को भेजने के आरोप लगाए गए थे, का भी कोई हिसाब अरविन्द केजरीवाल ने नहीं दिया और पंजाब में यह पैसा लगा ही नहीं। खैहरा ने यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि गठबंधन में शामिल पंजाबी एकता पार्टी, लोक इंसाफ़ पार्टी, डा. धर्मवीर गांधी के पंजाब मंच पर बहुजन समाज पार्टी की विशेष बैठक 22 जनवरी को लुधियाना में हो रही है। इस मौके विधायक पिरमल सिंह धौला, ज़िला प्रधान कुलदीप सिंह काला ढिल्लों व अन्य उपस्थित थे।