गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र अमृतसर के हवाई अड्डे पर रैड अलर्ट

राजासांसी, 20 जनवरी (अ.स.): गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में हवाई अड्डा अधिकारियों द्वारा हवाई अड्डे की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए रैड अलर्ट जारी कर दिया गया और हवाई अड्डे के अंदर हर आने-जाने वाले वाहनों की पंजाब पुलिस व सीआईएसएफ फोर्स द्वारा संयुक्त तौर पर गहनता से जांच की जा रही है। गत दिवस हवाई अड्डा के डायरैक्टर मनोज संसोरिया व सीआईएसएफ के कमांडैंट धर्मवीर यादव की मौजूदगी में हवाई अड्डा के समूह विभागों के अधिकारियों की बैठक के दौरान सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए गत मध्यरात्रि लगभग 12 बजे से रैड अलर्ट जारी करने का आदेश जारी करते हुए सुरक्षा को और तेज़ करने के लिए कहा। कमांडैंट धर्मवीर यादव ने बताया कि हवाई अड्डे की सुरक्षा में और वृद्धि करते हुए कार पार्किंग, सिटी साइड, यात्री हाल के अंदर प्रवेश करने वाले व बाहर निकलने वाले गेटों व यात्री हाल के सामने और जवान तैनात कर दिए गए हैं।  इसके अलावा यात्री हाल के अंदर प्रवेश करने के लिए 75 रुपए वाली टिकट भी बंद कर दी गई है और हवाई अड्डे के दायरे के अंतर्गत आते महान तपस्वी संत बाबा जवंद सिंह की याद को सुशोभित गुरुद्वारा संतसर साहिब में जाने वाले श्रद्धालुओं का भी अंदर जाना बंद कर दिया गया है। सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस, सीआईडी इंटैलीजैंस द्वारा हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनोें की डाग स्कवायड सहित ईवीडी मशीन के ज़रिये बारीकी से जांच की जा रही है ताकि अप्रिय घटना न हो।