हरसिमरत ने कैप्टन से लडोवाल मैगा फूड पार्क जल्दी पूरा करने को कहा

चंडीगढ़, 20 जनवरी (वार्ता) : केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से हस्तक्षेप कर लुधियाना के लडोवाल में पीएआईसी मैगा फूड पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा ताकि इसका अगले पखवाड़े  उद्घाटन किया जा सके। शिरोमणि अकाली दल के आज यहां जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बादल ने कहा है कि फूड पार्क में कुछ ज्यादा ही देरी हो रही है अधिकारियों को निर्देश देकर इसे जल्द पूरा कराया जाना चाहिए जिससे कृषि उत्पाद को तो बढ़ावा मिलेगा ही, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। शिअद नेत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि 11 जनवरी को उन्होंने मुआयने में पाया था कि पीएआईसी ने स्पायरल फ्रीजर और डीहायड्रेशन लाइन के लिए टैंडर उनकी यात्रा से दो दिन पहले ही निकाला था। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का यह पहला पार्क होगा जिसमें इसके ऑपरेशनल होने से पहले निजी इकाई आ जायेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार बैठकें की हैं और मुख्यमंत्री को सूचित करती रही हैं पर कोई प्रगति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 117 करोड़ की परियोजना, जिसमें 50 करोड़ केंद्र से दिये गये हैं, जून 2018 में पूरी हो जानी थी और देरी के कारण प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।