कैप्टन ने पंजाब के लोगों से किया धोखा : केजरीवाल

बरनाला, 20 जनवरी (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल, योगराज योगी): आगामी लोक सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार का आगाज़ करते हुए आज बरनाला की अनाज मंडी में विशाल रैली की गई। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा पंजाब की समूची लीडरशिप ने शिरकत की। रैली को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने दो वर्ष पहले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भारी बहुमत के साथ जिताया। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने से पहले कैप्टन ने घर-घर अपने वर्कर भेज कर नौकरी देने वाले फार्म भरे थे, परन्तु किसी को नौकरी नहीं दी। इसी तरह कैप्टन ने नौजवानों को स्मार्ट फोन, बुजुर्गों और अंगहीनों की पैंशन बढ़ाने का भी किया वायदा पूरा नहीं किया गया। कैप्टन ने सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा ने पांच वर्षों में आम आदमी पार्टी को अलग-थलग करने की बहुत कोशिश की, परन्तु किसी की हिम्मत नहीं कि पार्टी को बिखेर सके। इसी तरह कुछ लोग जो पार्टी छोड़ गए हैं, वह स्वार्थी और पदों के लालची थे और पार्टी को भी तोड़ने की कोशिश की। ऐसे लोगों की पार्टी में से सफाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों दौरान मुख्यमंत्री होते हुए उन पर चार बार हमला कर मरवाने की कोशिश की गई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में किये कामों का भी गुणगान किया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी भगवंत मान के नेतृत्व में 13 की 13 सीटों पर लोक सभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि आम आदमी पार्टी का साथ दिया जाये, जिससे पंजाब के मुद्दों को लोक सभा में उभारा जा सके। रैली के दौरान   केजरीवाल की हाजिरी में सांसद भगवंत मान की तरफ से चंडीगड़ लोक सभा सीट से श्री हरमोहन धवन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। हलका बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से धन्यवाद किया गया। रैली में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया, सांसद भगवंत मान, सांसद प्रो. साधु सिंह, पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, सह -कन्वीनर डा. बलवीर सिंह, जस्टिस जोरा सिंह, विधायक प्रिं. बुद्ध राम, विधायक अमन अरोड़ा, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर, विधायक रुपिन्दर कौर रूबी, विधायक सरबजीत कौर माणूके, विधायक कुलतार सिंह, विधायक अमरजीत सिंह रोपड़, विधायक जे सिंह रोड़ी, अमृतसर से उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल, आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल, होशियारपुर से उम्मीदवार डा. रवजोत सिंह, पंजाब यूथ के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू, प्रदेश उपाध्यक्ष दलवीर ढिल्लों, ज़िला प्रधान गुरदीप सिंह बाठ, निर्मल सिंह जागल, रोहित शर्मा के अलावा पंजाब में से बड़ी संख्या में पहुंचे नेता और वर्कर उपस्थित थे। अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर खेला दलित पत्ता : अरविन्द केजरीवाल चाहे पहले भी कई बार दलित पत्ता खेल चुके हैं, लेकिन आज की रैली में एक बार फिर उन्होंने पार्टी के दलित भाईचारे के साथ संबंधित नेताओं को पद देने की बात दोहराई। केजरीवाल ने बताया कि पार्टी द्वारा हरपाल सिंह चीमा को पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष का नेता, प्रिं. बुद्ध राम को पंजाब में पार्टी की कोर समिति का प्रधान और प्रो. साधु सिंह को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दलित भाईचारे को हमेशा ऊंचा उठाने के प्रयत्न किये हैं।