भारत को लगा बड़ा झटका, मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता

नई दिल्ली, 21 जनवरी - पंजाब नेशनल बैंक का साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके भारत से भाग चुके कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है। इसके साथ ही मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यपर्ण की कोशशों को झटका लगा है। मेहुल चौकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करवा दिया है। पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा करवाया गया है। नागरिकता छोडने के लिए 177 यूएस डालर का ड्राफ्ट भी जमा करवाया है। बता दें कि चौकसी के भारतीय नागरिकता छोड़ने के पीछे मकसद प्रत्यर्पण की कार्रवाई से बचना है। इस मामले में 22 फरवरी को सुनवाई होनी है।