रंधावा द्वारा केजरीवाल को कर्ज़ माफी समारोह के लिए आमंत्रण 

चंडीगढ़, 21 जनवरी (अ.स) : सीनियर कांग्रेस नेता और पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब सरकार की कर्ज़ माफी योजना से वाकिफ करवाने के लिए 23 जनवरी को बठिंडा और 24 जनवरी को श्री आनंदपुर साहिब में  रखे कर्ज़ माफी समागम में आने का न्यौता दिया है और आप सुप्रीमो को उनके ‘सुपर एम.पी.’ भगवंत मान की तरफ से सार्वजनिक तौर पर शराब पीने से तौबा करने के लिए बधाई भी दी है। रंधावा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नज़दीक आने के कारण अब अरविंद केजरीवाल को पंजाब याद आ रहा है। पंजाब सरकार द्वारा अब तक 4 लाख 17 हज़ार किसानों का 3452 करोड़़ रुपए का कर्ज़  माफ किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 42 हज़ार और छोटे किसानों की पहचान की है जिनका 1000 करोड़ रुपए का कर्ज़ माफ किया जाना है और इस संबंधी 23 जनवरी को बठिंडा और 24 जनवरी को श्री आनंदपुर साहिब में समागम करवाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को पंजाब सरकार के कर्ज़ माफी के आंकड़ों का अभी भी नहीं पता लगा तो वह निजी तौर पर आप सुप्रीमो को न्यौता देते हैं कि स्वयं इन कर्ज़ माफी समागमों में शामिल होकर पंजाब सरकार की कर्ज़ माफी योजना देख लें और अपना भी कुछ योगदान डालें।