विवादत किताब मामले में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और कमेटी प्रभारी को भेजा नोटिस

एस. ए. एस. नगर, 21 जनवरी (जसबीर सिंह जस्सी) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की किताब से सिक्ख गुरुओं और पंजाब के इतिहास के साथ सबंधित कुछ अह्म चैप्टर गायब होने के मामले में आज मोहाली पुलिस ने शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया और किताब सबंधी पंजाब सरकार द्वारा गठित विशेष कमेटी के प्रभारी प्रो. क्रिपाल सिंह को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। एसपी सिटी जसकरन सिंह तेजा ने नोटिस भेजने की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त अधिकारी व कमेटी प्रभारी के बयान दर्ज करने पश्चात मामले की बनती कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार भाई जसविंद्र सिंह ने कुछ दिन पूर्व इतिहास की विवादत किताब सबंधी पटियाला के ज़िला पुलिस प्रभारी को लिखती शिकायत दी थी, जिन्होंने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ते हुए यह केस मोहाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इस मामले के शिकायतकर्ता जसविंद्र सिंह ने एसपी सिटी मोहाली के कार्यालय में अपने बयान दर्ज करवा कर शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहीया और प्रो. क्रिपाल सिंह खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जसविंद्र सिंह अनुसार कुछ समय पूर्व पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बाहरवीं कक्षा की इतिहास की किताब का पाठ्यक्रम वैबसाईट पर डाला गया था, जिसका सिक्ख संगठनों द्वारा जबरदसत विरोध किया गया था, क्योंकि उक्त किताब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और अन्य गुरु साहिबानों बारे भी घटिया दर्जे की शब्दावली प्रयोग की गई थी। इस कारण सिक्खों के मनों को भारी ठेस पहुंची थी। ज़िक्रयोग्य है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की इतिहास की किताब से सिख गुरुओं व पंजाब के इतिहास के साथ सबंधित कुछ अह्म चैप्टर गायब होने का मामला उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा ज़िम्मेवार अधिकारियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।