पंजाब व हरियाणा में दो दिन और बारिश की सम्भावना


चंडीगढ़ ,22 जनवरी (वार्ता) : पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान जोरदार बारिश हुई तथा अगले दो दिनों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार 25 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। पंजाब में अनेक स्थानों पर औसत से भारी वर्षा हुई। आदमपुर 57 मिमी , गुरदासपुर 67 मिमी ,पठानकोट 94 मिमी ,बठिंडा 34 मिमी ,लुधियाना 53 मिमी ,अमृतसर 13 मिमी, पटियाला 14 मिमी , हलवारा 44 मिमी ,जम्मू में 43 मिमी वर्षा हुई। चंडीगढ़ 10 मिमी ,अंबाला सात मिमी ,हिसार तीन मिमी, नारनौल 12 मिमी, करनाल 16 मिमी, सिरसा पांच मिमी सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई जिसे रबी की फसलों के लिये फायदेमंद माना जा रहा है। खुश्क मौसम के कारण फसलों को बीमारियां लगने की आशंका बढ़ गई थी। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।