करतारपुर गलियारा- भारत ने क्रॉसिंग बिंदु के निर्देशांक पाक से किए साझा


नई दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) : भारत ने मंगलवार को प्रस्तावित करतारपुर गलियारे के क्रॉसिंग बिंदु के निर्देशांक (कॉर्डिनेट) पाकिस्तान से साझा किए। करतारपुर गलियारा पंजाब के बाबा नानक गांव को पाकिस्तान के नरोवाल में गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने गलियारे के स्वरूप पर चर्चा और उसे अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तानी शिष्टमंडल को दिल्ली का दौरा करने के लिए 26 फरवरी और सात मार्च की दो तारीखों का प्रस्ताव दिया है।  पाकिस्तान ने सोमवार को कहा था कि उसने करतारपुर गलियारे को लेकर एक मसौदा समझौता भारत से साझा किया है और उसे कहा है कि वह जल्द ही अपना एक शिष्टमंडल इस्लामाबाद भेजे ताकि प्रस्ताव पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया जा सके। दोनों पक्षों ने भारतीय श्रद्धालुओं के गुरूद्वारा तक जाने के तौर-तरीकों को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया है।