ढडरियां वालों को सरकार ने दी पूर्ण सुरक्षा तथा एस्कार्ट


चंडीगढ़, 22 जनवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : संत रणजीत सिंह ढडरियां वाले की सुरक्षा को लेकर परमेश्वर द्वार ट्रस्ट शेखुपुर (पटियाला) द्वारा पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर डी.जी.पी. पंजाब द्वारा डी.एस.पी. समाना ने जवाब दाखिल किया है कि ढडरियां वालों को उचित सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है ताकि कोई कोई असुखद घटना न घटे। ट्रस्टी धर्म सिंह ने एडवोकेट जी.एस. घुम्मण तथा जी.पी.एस. घुम्मण द्वारा दाखिल पटीशन में हाईकोर्ट का ध्यान दिलाया था कि उनकी अब सुरक्षा कम कर दी गई है तथा दूसरी ओर काफिले पर हमले का ट्रायल अभी पूर्ण नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा था तथा उपरोक्त जवाब में कहा गया है कि करीब 27 सुरक्षा कर्मचारी तथा एक एस्कार्ट गाड़ी मुहैया करवा दी गई है।
वहीं पंजाब के सभी बाबाओं तथा संतों की सुरक्षा की पुन: समीक्षा होगी। पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जितेन्द्र चौहान ने संत ढडरियां वालों की सुरक्षा के मामले का निपटारा करते हुए पंजाब सरकार को और बाबाओं तथा संतों की सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया है तथा साथ ही रिपोर्ट तलब कर ली है। सरकार को कहा गया है कि सुरक्षा की समीक्षा करके रिपोर्ट रजिस्ट्री में दाखिल करवाई जाए।