‘जंग-ए-आज़ादी यादगार’ में देश भक्ति पर आधारित नाटक ‘बसंती चोला’ का मंचन 26 जनवरी को

 अमृतसर, 23 जनवरी (जस) : पंजाब के अनेकों देश भक्तों द्वारा देश के स्वतन्त्रता संग्राम में डाले गए बहुमूल्य योगदान के इतिहास को दर्शाते हित पंजाब सरकार द्वारा करतारपुर में निर्मित की गई जंग-ए-आज़ादी यादगार में अब हर माह के अंतिम शनिवार को देश भक्तों के इतिहास के साथ संबंधित ऐतिहासिक नाटक दिखाए जाने की भी योजना बनाई गई है। विवरणों अनुसार इस संबंधी शुरुआत 26 जनवरी को जंग-ए-आज़ादी यादगार के ओपन एयर थिएटर में मंच-रंगमंच अमृतसर के कलाकारों द्वारा शिरोमणि नाटककार केवल धालीवाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक नाटक ‘बसंती चोला’ की पेशकारी से की जा रही है। उनकी टीम द्वारा पेश किया जा रहा नाटक ‘बसंती चोला’ देश की आज़ादी के लिए हंसते हुए फांसी की रस्सा चूमने वाले शहीद भगत सिंह के जीवन तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में डाले योगदान पर आधारित है। इस ऐतिहासिक नाटक में गुरतेज मान, पावेल संधू, सुखविन्द्र विर्क, जतिन्द्र सोनू, परमजीत जोशी तथा रजिन्द्र लोपोके आदि कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।