बारामूला में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी ढेर


श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा): जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला ज़िले के बिन्नेर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभियान में तीन आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और उनकी पहचान सुहैब फारूक अखून, मोहसिन मुश्ताक भट और नासिर अहमद दर्जी के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि वे उत्तरी कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई वारदात में शामिल रहे थे।