5वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल

मेलबोर्न, 24 जनवरी (वार्ता) : विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने यूनान के जायंट किलर स्तेफानोस सितसिपास को गुरूवार को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेलबोर्न में 2009 में चैंपियन रह चुके नडाल ने 20 वर्षीय सितसिपास को मात्र 1 घंटे 45 मिनट तक चले सैमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-0 से ध्वस्त कर दिया। दूसरी सीड नडाल टूर्नामेंट में इस बार बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचे हैं। अपने 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में जुटे स्पेन के स्टार नडाल ने बेहतरीन सर्विस और जबरदस्त फोरहैंड का प्रदर्शन किया। नडाल ने सितसिपास को पिछले वर्ष बार्सिलोना ओपन और रोजर्स कप में भी हराया था। उन्होंने मैच में 28 विनर्स लगते हुए अपने 25वें ग्रैंड स्लेम फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल का इससे पहले ग्रैंड स्लेम फाइनल में 17-7 का रिकॉर्ड है।