पंजाब सरकार लाएगी क्लीनिकल अस्टैबलिशमैंट बिल : ब्रह्म महिन्द्रा

पटियाला, 24 जनवरी (परगट सिंह): पंजाब सरकार राज्य के मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर होने वाली लूट को रोकने और बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान करने के लिए क्लिनीकल अस्टैबलिशमैंट बिल लेकर आएगी। इन विचारों का प्रगटावा करते हुए पंजाब के स्वास्थय और परिवार भलाई मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने बताया कि क्लीनिकल अस्टैबलिशमैंट बिल का खरडा पंजाब मैडीकल कौंसिल की तरफ से बनाया जा रहा है और सरकार की तरफ से इस को आई.एम.ए., निजी अस्पतालों और डाक्टरों सहित सभी दलों की सहमति के साथ विधान सभा में पास करवाया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहां किसान कर्ज़ राहत स्कीम के सर्टिफिकेट बांटने मौके फिर कहाकि पंजाब सरकार राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी का निजीकरण किये जाने का कोई इरादा नहीं रखती। श्री ब्रह्म महेन्द्रा ने बताया कि उनको बहुत सी शिकायतें मिलती रहती हैं कि कई निजी अस्पतालों की तरफ से कई बार वेंटिलेटर व ओर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों की लूट की जाती है, इस लिए ऐसी लूट को बंद करवाने के लिए पंजाब सरकार ने क्लीनिकल अस्टैबलिशमैंट बिल लाने का फ़ैसला किया है।