नाओमी ओसाका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, रैकिंग में नंबर-1 पर पहुंचीं

मेलबोर्न, 26 जनवरी - जापान की नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 का विमेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। ओसाका ने फाइनल में क्वितोवा को 7-6 (7-2), 5-7, 6-4 से हराया। 28 वर्षीय क्वितोवा दिसंबर-2016 में अपने ऊपर चाकू से हुए हमले के बाद पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही थीं। दूसरी ओर, ओसाका ऑस्ट्रेलयन ओपन जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई हैं। यही नहीं, 21 वर्षीय ओसाका ने इस जीत के साथ ही रोमानिया की सिमोना हालेप से रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी भी छीन ली है। ओसाका के करियर का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले पिछले ही साल वह यूएस ओपन जीतने में कामयाब रही थीं।