दुर्भाग्य है 70 सालों में एक भी संन्यासी को नहीं मिला भारत रत्न - बाबा रामदेव 

नई दिल्ली, 27 जनवरी - देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न इस साल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका एवं आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देने की घोषणा की गई। इस पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि दुर्भाग्य है 70 सालों में एक भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं मिला। महाऋषि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी या शिवकुमार स्वामी जी। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार कम से कम किसी संन्यासी को भी भारत रत्न दिया जाए।