'मन की बात' में पीएम मोदी ने गुरू रविदास जी को किया स्मरण 

नई दिल्ली, 27 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के शुरुआती महीने में देशवासियों के साथ 'मन की बात' की। यह 'मन की बात' का 52 वां एपिसोड था। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में सिद्धगंगा मठ के संत और समाज सुधारक महंत शिव कुमार स्वामी का जिक्र किया और समाज के लिए उनकी ओर से किये कामों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कमाल द्वारा महंत स्वामी शिव कुमार पर लिखी गई कविता का भी जिक्र किया। इसके इलावा प्रधानमंत्री ने चुनाव की महत्ता पर बातचीत करते कहा कि वोट डालना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव आयोग की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को चुनाव आयोग पर गर्व है। 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था। उन्होंने युवाओं को वोटिंग में उत्साह के साथ भाग लेने की अपील भी की। कार्यक्रम में मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी याद किया और कहा कि भारत की इस महान धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है और उन महापुरुषों ने मानवता के लिए बहुत ही अद्भुत और अविस्मरणीय काम किये हैं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 30 दिसंबर को अंडेमान और निकोबार टापू के दौरो का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम में उसी जगह पर तिरंगा झंडा लहराया, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 75 वर्ष पहले तिरंगा झंडा लहराया था। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने गुरू रविदास जी को स्मरण करते सामाजिक समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने अपने संदेशों के द्वारा अपने पूरे जीवन काल में मेहनत और मजदूरी की अहमियत को समझाने का प्रयास किया।