70 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को निकाला गया सुरक्षित 

भोपाल, 27 जनवरी - मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय मासूम तेज प्रताप को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चे के बाहर आते ही लोगों ने जमकर खुशियां मनाई और जयकारे लगाए। यह बच्चा खेलते-खेलते अचानक गहरे बोरवेल में जा गिरा था। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच बच्‍चे को सूखे बोरवेल से निकालने के लिए अभियान चलाया। वहीं बच्चे के सकुशल बाहर आने के बाद परिवारों ने राहत की सांस ली और खुशियां मनाई। रेस्क्यू अभियान के सफल होने पर परिजनों ने बचाव अभियान में शामिल टीम को शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोई मासूम खुले बोरवेल में गिरा हो। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हमारे सामने आती रही हैं। लेकिन इन घटनाओं से सबक ना लेते हुए लापरवाही के कारण बार-बार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं|