छोटी इलायची-पोस्तदाना एवं सौंठ और तेज़ : इमली-जीरे में गिरावट

नई दिल्ली, 27 जनवरी (एजेंसी): उत्पादन केन्द्रों के तेज समाचार आने और वहां से आवक नगण्य रह जाने से गत सप्ताह स्थानीय किराना बाजार में छोटी इलायची 25/50 रुपए और तेज हो गयी। दालचीनी एवं पोस्तदाने के भाव 10/20 रुपए किलो बढ़ गये। सौंठ 500/2000 रुपए प्रति क्विंटल और महंगी हो गयी। लालमिर्च भी सुर्ख रही। जबकि आने वाले फसल बम्पर होने की आशा से इमली में मंदे का रुख बना रहा। गुजरात में नया जीरा आरम्भ होने से इसके भाव भी 400/500 रुपए नीचे आ गये। हल्दी-कालीमिर्च-बड़ी इलायची भी सुस्त रही। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 26 जनवरी को बाजार में अवकाश रहा। नीलामी केन्द्रों के साथ-साथ उत्पादक क्षेत्रों में भाव काफी बढ़ने से यहां आवक का पड़ता न लगने के कारण छोटी इलायची 25/50 रुपए और उछलकर कलर रॉबिन 1400/1425, सेमी बोल्ड 1450/1475, एक्सट्रा बोल्ड 1500/1525, मुंहखुला 1450/1650 रुपए एवं 8-एमएम बोल्ड के भाव 1825/1850 रुपए प्रति किलो के ऊंचे शिखर पर जा पहुंचे। उठाव कमजोर होने से अब इसमें ठहराव आ सकता है। माल न आने से दालचीनी व पोस्तदाने के भाव भी 10/20 रुपए बढ़कर 195/210 रुपए तथा 540/580 रुपए प्रति किलो हो गये। दो सप्ताह के दौरान पोस्तदाना 40/50 रुपए किलो महंगा हो गया। लालमिर्च तेजा माल कम आने और लोकल एवं निर्यात मांग बढ़ने से 500 रुपए सुधरकर 10500/11000 रुपए हो गयी। कच्ची अदरक काफी ऊंचे भाव बिकने से सौंठ उत्पादन बहुत कम रह जाने के कारण इसके भाव 500/2000 रुपए और उछलकर मीडियम क्वालिटी 27000/27500 रुपए एवं बढ़िया कोच्चि माल के भाव 29/30 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। सागर लाइन की सौंठ 24000/24500 रुपए पर मजबूत रही। अधिकतर उत्पादक राज्यों में इमली उत्पादन इस बार बम्पर होने की आशा है, जिससे पुराने माल की बिकवाली बनी रहने से बीज वाली 50/100 रुपए और घटकर 3400/3550 रुपए रह गयी। बीज रहित इमली भी 500 रुपए और लुढ़ककर 6000/8500 रुपए पर आ गयी। दक्षिण भारत की इंदुपुर मंडी में नई इमली बीज रहित सीमित मात्रा में आने लगी है। गुजरात की गोंडल व ऊंझा मंडी में सीमित मात्रा में नया जीरा आने लगा है। प्रारम्भ में क्वालिटी अच्छी आने से पहली खेप 4851 रुपए बिकने की खबर थी, उसके बाद जो माल आया, वह 3800/4000 रुपए प्रति 20 किलो के भाव बिक्री हुआ। पुराना जीरा वहां एवरेज क्वालिटी 75/80 रुपए गिरकर 3200/3270 रुपए रह जाने की खबर थी। स्थानीय बाजार में भी उठाव कमजोर होने से इसके भाव क्वालिटीनुसार 400/500 रुपए गिरकर 18300/21000 रुपए पर आ गये।